रुद्रपुर, मई 4 -- रुद्रपुर, संवाददाता। शहर में रविवार को मौसम ने अचानक करवट ली। तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी ने गर्मी से राहत दिलाई, वहीं मौसम सुहावना हो गया। दोपहर बाद आसमान में काले घने बादल छा गए, जिससे लोगों को उमस से राहत मिली। इसके बाद शाम के समय गरज के साथ बौछारें पड़ीं। तेज हवा के चलते दिनभर गर्मी से जूझ रहे लोगों के चेहरों पर शाम को राहत नजर आई। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में हल्की बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री और न्यूनतम 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा। उन्होंने बताया कि मई का प्रथम सप्ताह मौसम आंशिक रूप से बादलों से घिरा रह सकता है। इस दौरान तेज हवाएं चलने की आशंका है। कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है। उधर, बदले मौसम के मिजाज से किसा...