जामताड़ा, मई 20 -- जामताड़ा। पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को सोमवार की शाम बड़ी राहत मिली। दिनभर की झुलसा देने वाली धूप और उमस भरी गर्मी के बाद शाम करीब 6:00 बजे अचानक मौसम ने करवट ली। देखते ही देखते पूरे इलाके में तेज हवा के बूंदाबांदी बारिश शुरू हो गई। तेज हवा के साथ हुई बुंदाबांदी ने जहां तापमान को नीचे ला दिया, वहीं लोगों के चेहरों पर भी सुकून नजर आया। जहां दोपहर तक गर्मी का प्रकोप इतना था कि लोग घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे थे। वहीं सड़कें सुनसान नजर आ रही थीं और आवश्यक काम से निकलने वाले लोग भी तेज धूप से बचने के लिए छाया ढूंढते नजर आए। इधर बिजली कटौती और उमस ने लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया था। लेकिन जैसे ही शाम को बादल घिरे और तेज हवाएं चलनी शुरू हुईं, लोगों को राहत मिली। कुछ ही देर में ...