गंगापार, जुलाई 17 -- बुधवार की रात से शुरू हवा के झोंके के साथ शुरू हुई झमाझम बारिश रुक-रुक कर पूरी रात होती रही। गुरुवार को शाम पांच बजे तक चली बारिश और हवा ने इलाके में कई पेड़ को भी गिरा दिया। लगातार हुई बारिश से क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सड़के गलियों और मैदानों में जगह-जगह घुटनों पर पानी लग गया। पानी भरने से बीकर गांव में दशरथ सिंह और सूरजपाल के घरों में पानी घुस गया। इसी तरह बारिश और तेज हवा से गड़रिन तारा, बीकर और मोहनी का पूरा, तातारगंज और पचखरा गांव में चिल्ला जसरा मार्ग पर भी कई पेड़ धराशाई हो गए। गड़रिनतारा में विद्युत पोल पर पेड़ गिरने से दो दर्जन गांव की विद्युत व्यवस्था धड़ाम हो गई। बुधवार शाम से शुरू हुई बारिश देर रात होते होते तेज हवा के साथ शुरू हो गई। इस बीच पूरी रात हुई बारिश से इलाका जलमग्न हो गया। गुरुवार ...