बांका, जून 3 -- बांका, निज संवाददाता। सोमवार को बांका जिले में मौसम ने अचानक करवट ली। दोपहर बाद आसमान में घने बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। मौसम में अचानक आए इस बदलाव से जिले भर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। बारिश के दौरान कई इलाकों में तेज हवा व बारिश हुई। ग्रामीण क्षेत्रों से पेड़ गिरने और बिजली आपूर्ति बाधित होने की खबरें भी सामने आ रही हैं। हालांकि, अब तक किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली है। शहर के मुख्य बाजारों में बारिश के कारण दुकानदारों को थोड़ी असुविधा हुई, वहीं राहगीरों को भी परेशानी झेलनी पड़ी। कुछ जगहों पर जलजमाव की स्थिति भी बनी। बारिश के बीच शहर में भी बिजली आपूर्ति बाधित रही। मौसम विभाग ने पहले ही जिले में बारिश की संभावना जताई थी। अगले 24 घंटे तक मौसम ...