बेगुसराय, अप्रैल 27 -- सिंघौल, निज संवाददाता।पिछले एक सप्ताह से मौसम का मिजाज फिर से गर्म है। स्थिति यह है कि सुबह छह बजे से ही सूर्य का ताप काफी तेज होता है जो 9-10 बजते ही प्रचंड रूप धारण कर लोगों को झुलसाने लगता है। लेकिन मौसम पूर्वानुमान में एक बार फिर मौसम के करवट बदलने की संभावना है। पूसा स्थित मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में सोमवार से मौसम में परिवर्तन होने का अनुमान है। मौसम पूर्वानुमान में आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरना और तेज हवा के साथ वर्षा होने की सम्भावना है। इस अवधि में अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान 25-29 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है। सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 60 से 80 प्रतिशत तथा दोपहर में 30 से 40 प्रतिशत रहने की संभावना है। गौरतलब है कि यदि बारिश होती ह...