अररिया, अप्रैल 14 -- गेहूं की कटाई के लिए खेत और खलिहानों में रखे फसल भींगे बारिश से सड़कों पर जल जमाव, चलना हुआ मुश्किल अररिया, निज प्रतिनिधि मौसम ने एक बार फिर से करवट ली। शनिवार की रात अचानक तेज हवा और मेघ गर्जन के साथ बारिश हुई। इसके बाद रविवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे कुछ देर के लिए हल्की धूप निकली लेकिन फिर सूर्य देव बादलों की ओट में छिप गए। इस बीच रविवार को करीब 11 के आसपास दिन में भी जिला मुख्यालय में हल्की बारिश हुई। रविवार की अहले सुबह तीन बजे तेज हवा व बारिश के बीच गायब बिजली आठ बजे के बाद आई। करीब पांच घंटे तक शहरवासी अंधेरे में रहे। बताया गया कि अररिया आरएस में 33 हजार में आई फाल्ट के कारण बिजली बाधित रही। जिला मुख्यालय समेत जिले के अलग-अलग इलाकों में विद्युत आपूर्ति सेवा ठप हो गई। दो दिन के अंतराल पर बारिश होने से किसा...