मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 4 -- मौसम विज्ञान विभाग ने इस साल अक्टूबर में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। साथ ही अगले तीन दिनों तक जिले में तेज हवा के साथ भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। शुक्रवार को जारी पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 10 अक्टूबर तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। इस दौरान अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवात सक्रिय होने के कारण उत्तर बिहार के जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने के हालात बन रहे हैं। इससे जहां जिले में अगले 72 घंटों में भारी बारिश हो सकती है जो आगामी 10 अक्टूबर तक जारी रह सकता है। बीते तीन दिनों में ही 130 मिमी बारिश दर्ज...