बरेली, मई 6 -- आंधी के साथ हुई बारिश का असर गेहूं क्रय केंद्रों पर नजर आया। कई सेंटरों पर तेज हवा के साथ बारिश का पानी टीन शेड में रखे गेहूं तक पहुंच गया। हालांकि तिरपाल से गेहूं को बारिश से बचाने की कवायद की गई। रविवार को दिन में शुरू हुआ बारिश का सिलसिला सोमवार सुबह तक चलता रहा। रुक-रुककर बारिश हुई। आंधी ने हालात और खराब कर दिए। बरेली के 131 क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जा रही है। गेहूं को टीन शेड के अंदर रखा गया है। बारिश से बचाने के लिए तिरपाल से गेहूं की बोरियों को ठका भी गया। तेज हवा के साथ बारिश का पानी टीन शेड के अंदर तक पहुंच गया। अधिकारियों ने भी सोमवार को क्रय केंद्रों को जायजा लिया। हल्की-फुल्की भीगी बोरियों को धूप में रखा गया। डेलापीर, नवाबगंज और मीरगंज मंडी में बने सेंटरों पर तिरपाल हटाकर गेहूं की नमी को सुखाया गया।

हि...