फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 30 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। मौसम मंगलवार को मेहरबान हो गया। सुबह को आकाश में कारे बदरा छाये और झूमकर बारिश हुयी। दिन भर रिमझिम बारिश होती रही। इससे उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली। मौसम के सुहाना होने से पारा भी खिसक गया है। एक पखवारे से मौसम गर्म था इससे दोपहर में चटक धूप के बीच निकलना मुश्किल हो रहा था। अब जो मौसम बदला है उससे बड़ी राहत मिली है। सुबह 8 बजे के बाद मौसम ने अचानक करवट ली।आकाश में काले बादल छाये और दस बजे के आस पास कहीं झमाझम तो कहीं हल्की बारिश शुरू हो गयी। दिन भर रुक रुक कर बारिश होती रही। वहीं शहर क्षेत्र में पूरे दिन रिमझिम बारिश् हुयी इससे लोगो को आवागमन में भी दिक्कतो ंका सामना करना पड़ा। कायमगंज, कंपिल, शमसाबाद, अमृतपुर, राजेपुर, जहानगंज, संकिसा, मोहम्मदाबाद, कमालगंज, नवाबगंज के क्षे...