धनबाद, अप्रैल 15 -- झरिया। सोमवार की शाम करीब चार बजे आंधी व जोरदार हुई बारिश के बाद ओलावृष्टि से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली। लेकिन बारिश होने से पहले ही बिजली गायब हो गई। झरिया से लेकर सिंदरी तक देर रात तक ब्लैकआउट रहा। चारों तरफ अंधेरा पसरा रहा। वहीं बारिश का पानी नालियों से ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहने लगा है। पूरी तरह से आवागमन ठप हो गया है। बिजली नहीं रहने के कारण चारों तरफ अंधेरा छाया हुआ रहा। बताते चलें कि आंधी के कारण कई जगहों पर बिजली के तार टूट गए थे। जिसकी मरम्मत विभाग की ओर से कराया जा रहा है। बालू बंका झरिया में ट्रांसफॉर्मर का चैनल उतर गया। थाना मोड़ के पास आईटी तार टूट गया था। इसके अलावा पाथरबांग्ला में भी तार टूट गया था। दो नंबर फीडर के आमला पड़ा में पेड़ गिरने के कारण बिजली बाधित हो गई। बनियाहीर में भी पेड़ बिजली के ता...