बेगुसराय, सितम्बर 11 -- सिंघौल, निज संवाददाता। मौसम पूर्वानुमान के अनुरूप गुरुवार को जिले के अधिकांश क्षेत्रों में अच्छी बारिश देखने को मिली है। अभी भी आकाश में मेघ वाले बादल छाए हुए हैं और बारिश की संभावना बनी हुई है। पूसा स्थित मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे। उत्तर बिहार के अनेक स्थानों पर अगले 2-3 दिनों में हल्की मध्यम वर्षा होने का पूर्वानुमान है। वर्षा के दौरान तेज हवा चलने और कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना भी व्यक्त की गई है। गुरुवार को कई प्रखंड में जमकर बारिश हुई है। बारिश के साथ तेज हवा भी चल रही थी। जिला सांख्यिकी विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सितंबर 289.2 एमएम बारिश की प्रत्याशा होती है। 11 सितंबर तक औसत 102.6...