लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 7 -- बरवर। बरवर कस्बे में सोमवार रात तेज आंधी के बीच असंतुलित होकर एक अधेड़ छत से नीचे गया। अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। नगर के मोहल्ला रोशननगर में सोमवार देर रात आई तेज हवा के झोंके ने एक परिवार की खुशियां मातम में बदल दीं। मोहल्ले के निवासी 48 वर्षीय ज्ञानी पुत्र ईश्वरी प्रसाद अपने घर की छत पर टहल रहे थे। इसी दौरान तेज हवा का झोंका आने से उनका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे जीने पर गिर पड़े। गिरने से ज्ञानी गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें आनन-फानन में मोहम्मदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। ज्ञानी छह भाइयों में से एक थे। उनके परिवार में पत्नी विशुना देवी, मां, दो बेट...