भभुआ, मार्च 5 -- भगवानपुर प्रखंड में चल रही पछुआ हवा से उपज हो सकती है कम हवा से आम के मंजर झड़ने से उत्पादन में कमी आने की संभावना (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। पिछले दो दिनों से प्रखंड क्षेत्र में चल रही तेज पछुआ हवा के कारण आम व गेहूं की फसल को नुकसान होने आशंका किसानों द्वारा जताई जा रही है। किसानों का कहना है कि सिंचाई करने पर गेहूं के पौधे गिर सकते हैं। अगर सिंचाई नहीं करते हैं कि मिट्टी की नमी खत्म हो सकती है। ऐसे में बाली में लगे दाने सूख सकते हैं। दाने पुष्ट नहीं होंगे। इसके चपटा होने की भी संभावना हो सकती है। इस कारण बाजार में उसका उचित मूल्य नहीं मिल पाएगा, जिससे उन्हें आर्थिक क्षति हो सकती है। आम के मंजर भी झड़ रहे हैं। इसका असर आम के उत्पादन पर पड़ सकता है। प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को तेज हवा चल रही थी। इ...