नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में भले ही अप्रैल का महीना सामान्य से गर्म रहा हो, लेकिन मई की शुरुआत नरम मौसम के साथ होती दिख रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि एक और दो मई को दिल्ली में अलग-अलग हिस्सों में तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इस बीच, सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सोमवार सुबह से ही तेज सूरज निकला। दिन चढ़ने के साथ ही धूप और तेज हो गई, लेकिन बीच-बीच में हल्के बादलों की आवाजाही बनी रही। हवा में नमी की मात्रा में भी इजाफा हुआ है। इसके चलते एक दिन पहले की तुलना में मौसम कम तपिश भरा रहा। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.4 डिग्री ज्यादा है। न्यून...