जमुई, जुलाई 17 -- लक्ष्मीपुर। निज संवाददाता लगातार तेज धूप के कारण धान रोपनी के लिए तैयार धान के बिचड़े सूखने लगे थे। लेकिन बीते सोमवार की रात से तेज हवा और रुक रुक कर हो रही बारिश ने धान के बिचड़े को जीवन दान मिला। बारिश के कारण नदी नाले में पानी का थोड़ा बहाव भी शुरू होने लगा। जिससे निचले भू भाग वाले किसान धान की रोपनी लिए अपने खेतों को तैयार करने में जुट गए। क्षेत्र के अधिकांश किसानों के धान रोपनी लिए धान के बिचड़े तैयार हो चुके हैं या तैयार होने के कगार पर हैं। जरूरत ही सिर्फ खेतों में पानी का।जो मानसून पर आधारित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...