चतरा, मई 17 -- चतरा/पत्थलगड्डा प्रतिनिधि। शनिवार को आए तेज हवा के कारण जिले के कई स्थानों पर पुराने पेड़ गिर गये तो कहीं किसी के घर का एलबेस्टस और कॉरकेट उड़ गया। सदर प्रखंड के धमनिया मोड़ के पास चतरा-इटखोरी रोड पर ही एक पेड़ गिर गया। जिससे कुछ देर के लिये आवामण भी बाधित रहा। बाद में लोगों ने इस पेड़ को काटकर हटाया तब लगभग एक घंटे के बाद आवागमण शुरू हुआ। वही तेज हवा के साथ हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया। दोपहर लगभग दो बजे तक चिलचिलाती गर्मी से लोग परेशान थे। तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्यिस था। लेकिन तीन बजे के आस-पास मौसम को मिजाज बदला और बादल छाते ही तेज हवा चलने लगी। तेज हवा से हल्की बुंदा बांदी भी हुई, जिससे अचानक तापमान नीचे गिर गया। लोगों ने गर्मी से राहत ली। वैसे तेज हवा के कारण कई स्थानों पर दुकान और घरों में लगे कॉरकेट शीट उखड़ गया तो ...