सोनभद्र, मई 24 -- सोनभद्र, संवाददाता। सोनांचल में शनिवार की सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। बीच-बीच में बूंदाबादी भी हुई, जिससे मौसम बदल गया। बूंदाबदी और ठंडी हवा चलने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे, धूप नहीं निकली। वहीं दक्षिणांचल के म्योरपुर, बभनी, बीजपुर आदि इलाकों में भी बारिश होने से लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत महसूस की। सोनांचल में पिछले दो दिनों से हो रही बरसात से मौसम सुहाना हो गया है। बारिश और ठंडी हवा चलने से लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत महसूस की है। मौसम विभाग के प्रेक्षक राजन सिंह के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया। शनिवर को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। बीच-बीच में बूंदाबादी और ठंडी हवा चलती रही। इससे मौसम काफी सुहाना रहा। ह...