मुरादाबाद, अक्टूबर 7 -- तेज हवा के साथ सोमवार को एक बार फिर बारिश शुरू हो गई। बारिश से तापमान में भले ही गिरावट आई है, लेकिन धान की कटी फसल को काफी नुकसान हो गया है। क्षेत्र में खेतों में बारिश होने से धान कटाई कुछ दिनों के लिए रुक गई है। कई जगहों पर कटी हुई धान की फसल बारिश से पूरी तरह भीग गई। किसानों के लिए होने वाली बारिश किसी आपदा से कम नहीं है। किसानों ने खेत में जो फसल काटी थी वह फसल पड़ी थी। पानी में भीगने से धान के दाने खराब होने का खतरा बढ़ गया है। वहीं क्षेत्र में तेज हवा बरसात से देर शाम तक गुल रही। बिजली भदगवां बिजलीघर और नकटपुरी खुर्द के विभिन्न गांवों में सोमवार की देर रात तक बहाल नहीं हो सकी। लोगों को मोबाइल चार्ज करने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि तेज हवा से बिजली आपूर्ति बाधित हुई ...