भागलपुर, मई 7 -- प्रखंड में सोमवार की देर रात तेज हवा के साथ हुई बारिश ने एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत दिला दिया। वहीं किसान सब्जी की फसलों को नुकसान होने की बात बता रहे हैं। सोमवार की दोपहर तेज धूप रहने के बावजूद भी पूरा दिन मौसम सुहाना रहा, लेकिन सोमवार की देर रात को अचानक मौसम ने करवट बदली, आसमान में काले बादल घिर आए बिजली कड़कने लगी। बादल की गर्जन के साथ तेज हवा के साथ बारिश प्रारंभ हो गई। लगभग दो घंटे तक तेज हवा के साथ बारिश होती रही। किसान जगदीश प्रसाद आदि ने बताया कि मचान पर चढ़ी कद्दू, करेला और बोड़ा की लत्ती मचान से नीचे गिरकर आपस में उलझ कर बर्बाद हो गई है। मैंगो मैन अशोक कुमार चौधरी ने बताया आम की फसल को भी क्षति पहुंची है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...