मुजफ्फर नगर, मई 2 -- तेज हवा और बारिश होने के कारण पूरे जनपद की कई घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। हाईटेंशन लाइनों में आए ब्रेक डाउन के कारण दोपहर तक 40 से अधिक बिजलीघर बंद रहे। इन बिजलीघरों से सप्लाई नहीं हो पायी। वहीं रोहाना बिजलीघर से दिनभर में मात्र दो घंटे सप्लाई हुई। उधर शहर के मिमलाना रोड, शामली रोड, रुड़की रोड, महावीर चौक आदि बिजलीघरों से सप्लाई बंद होने के कारण विभिन्न मोहल्लों में पेयजलापूर्ति काफी प्रभावित रही। गुरुवार की देर रात्रि में अचानक मौसम खराब हो गया। आकाश में काले बादल छा गए और ठंडी हवा चलने लगी। हालाकि इस दौरान भीषण गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली, लेकिन जनपद की बिजली सप्लाई चौपट हो गई। तेज हवा और बारिश के कारण नरा, बधाईकलां, भोपा रोड, जौली रोड आदि स्थानों से आ रही हाईटेंशन लाइनों में पेड़ों की डालिया टूटकर गिर गई। जि...