गंगापार, अप्रैल 13 -- रविवार की भोर में पछुआ हवा के तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश ने खेतों में काटकर पड़ी गेहूं आदि फसलों को उड़ाते हुए बारिश से तर बदर कर दिया। जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। इधर तूफान के चलते कई पुराने दरख़्त पेड़ भी गिर गए। घूरपुर क्षेत्र में रविवार की भोर तेज हवा के साथ हुई बारिश से जहां फसले भीग गई वहीं हवा के चलते खेतों में कटी और बांध कर रखे बोझ भी दूर दूर तक उड़ गए। बारिश के बाद पहुंचे किसानों ने अपनी अपनी फसल को एकत्र किया। इसी बारी हवा के झोंके से इरादतगंज हाईवे किनारे स्थित एक पुराना दरख़्त पेड़ भी गिर गया। साथ ही कई जगहों पर बिजली के तारो पर पेड़ गिरने के चलते बिजली भी बाधित हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...