वाराणसी, सितम्बर 3 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। शहर और ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार भोर और दोपहर में तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश में पेड़ों के गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। भोर में बारिश के दौरान सामनेघाट मुख्य मार्ग पर तिराहे से पहले स्थित पुराना पीपल का पेड़ गिर गया। संयोग था कि उस समय रास्ते से कोई गुजर नहीं रहा था। दोपहर बाद नगर निगम कर्मचारियों ने पेड़ हटाकर आवागमन सुचारू किया। उधर सीर में संत रविदास कॉरिडोर के आगे मुख्य मार्ग पर एक शीशम का पेड़ उखड़ गया। स्थानीय लोगों ने पेड़ की छंटाई कर आवागमन चालू कराया। दोपहर में बीएचयू स्थित भोजपुरी अध्ययन केंद्र के पास भी पेड़ गिर गया। छावनी क्षेत्र में मॉल रोड बंगला नंबर-10 के पास दोपहर में पेड़ गिरने से पोल और तार टूट गया। इस क्षेत्र में देर रात आपूर्ति बाधित रही। केबल में फॉल्ट आने...