रामपुर, जुलाई 31 -- तेज हवा और हल्की बारिश ने बिजली आपूर्ति व्यवस्था को पूरी तरह से बिगाड़ दिया। लाइनों में फॉल्ट होने के कारण शहर से लेकर देहात तक बिजली सप्लाई कई घंटो तक ठप हो रही है। मंगलवार की देर रात हुई बारिश के कारण शहर के ज्वालानगर, शाहबाद गेट, गंज, किला, कलेक्ट्रेट तो वहीं देहात क्षेत्र के भोट, सैदनगर, पटवाई, शाहाबाद, मसवासी, केमरी, खजुरिया क्षेत्र में करीब तीन से चार घंटे तक बिजली गुल रही। भीषण गर्मी में बिजली बहाल न होने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रातभर बिजली की ट्रिपिंग और फाल्ट से लोग उमस भरी गर्मी में सो नहीं सके। लोगों ने कहा कि हल्की बारिश और हवा में बिजली गायब हो रही तो फिर बिजली विभाग मेंटिनेस के नाम पर प्रत्येक साल करोड़ो रूपये आखिर खर्च कहां करता है। लोगों ने बताया कि बीते कई दिनों से बिजली कटौती...