सीवान, अप्रैल 11 -- पचरुखी। प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को तेज हवा और बारिश होने के कारण किसानों के गेहूं का फसल बर्बाद हो गया। प्रखंड क्षेत्र के तकरीबन सभी गांवों में किसानो द्वारा गेहूं की फसल का कटनी और दबनी का कार्य किया जा रहा था। लेकिन, इसी बीच गुरुवार का अचानक बारिश के कारण किसानों के कटे गेहूं का फसल पानी मे भीग जाने से बर्बाद हो गया। जबकि खेतों में लगे फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। वहीं आम और लीची के मंजर को भी काफी नुकसान पहुंचा है। किसानों का कहना है, कि बे मौसम बारीश होने के कारण गेहूं के फसलों के अलावे आम और लीची के मंजर को नुकसान पहुंचा है। जबकि यह बारिश मकई और सब्जी की खेती के लिए लाभदायक होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...