गंगापार, अप्रैल 10 -- बीते कई दिनो से मौसम के बदले मिजाज से किसानों में मायूसी छाई है।गुरुवार को आकाश में छाये बादलों ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।इस समय अधिकत्तर किसान गेहूं की मड़ाई में जुटें हैं।खेतों में ही खलिहान बनाकर ट्रैक्टर और थ्रेसर से मड़ाई का काम तेजी से चल रहा है।करछना क्षेत्र के गांवों में लगभग आधे से ज्यादा मडाई का काम हो चुका है।बीते तीन चार दिनों से पुरवा हवा के चलते गेहूं के मडाई में किसानों को दिक्कत उठानी पड रही है।साथ ही मड़ाई में अधिक समय भी लग रहा है।फिलहाल गुरुवार को तेज हवा के चलते गेहूं की मडाई नही हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...