हाजीपुर, अक्टूबर 30 -- हाजीपुर । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मोंथा तुफान का असर वैशाली जिले के हर क्षेत्र में पड़ा है। बुधवार की देर रात से शुरू हुई रुक-रुककर बारिश से मौसम पूरी तरीके से बदल गया है। इसके वजह से तापमान में काफी गिरावट हुई। गुरुवार की सुबह से चारों तरफ काले-काले बादल घिरे हुए थे। हवा 6 किलोमीटर प्रति घंटे की हिसाब से बह रही थी, लेकिन दोपहर बाद हवा तेज गति से बहने लगी। जिससे ठंड में इजाफा हुआ और तापमान 24 डिग्री से उपर नहीं गया। इससे लोगों को हल्की ठंड का एहसास भी कराया। शाम होते ही ठंड और बढ़ गई साथ ही मूसलाधार बारिश ने किसानों की बेचैनी को बढ़ा दिया। गुरुवार की सुबह से सूरज भगवान बादलों में छिपे रहे। इसकी वजह से दिन के उजाले में भी घरों में अंधेरा छाया रहा। लोग दिन में भी अपने रूम का बल्ब जलाकर रखे हुए थे। वहीं दूसरी ओर ठंडी हवा...