लखीमपुरखीरी, फरवरी 15 -- शनिवार की दोपहर तेज धूप के कारण गर्मी का अहसास हुआ। वहीं सुबह और शाम को तेज हवाओं ने सर्दी का एहसास कराया। हवाओं की रफ्तार 16 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को लखीमपुर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में धूप की तपिश से लोग गर्मी महसूस करते रहे, लेकिन सूरज ढलते ही तापमान में गिरावट आ गई। तेज हवाओं के चलते सुबह और शाम के समय सर्दी महसूस की गई। मौसम के जानकारों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवाओं की दिशा में परिवर्तन हुआ है, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। यह स्थिति अगले दो-तीन दिनों तक बनी रह सकती है। इसके बाद हवाओं की रफ्तार में कमी आने की संभावना है, जिससे तापमान में स्थिरता आ सकती है। मौसम में इस बदलाव क...