हरदोई, दिसम्बर 19 -- हरदोई, संवाददाता। बर्फीली हवाओं के चलते शुक्रवार को ठिठुरन और गलन में इजाफा हो गया। एक ओर सर्द हवाओं ने लोगों को परेशान किया तो दूसरी ओर दिनभर धूप न निकलने से उम्मीदों पर भी पानी फिर गया। पूरे दिन सर्द हवाओं का दौर रुक-रुक कर जारी रहा। राजकीय वेदरशाला के प्रेक्षक के अनुसार शनिवार को भी कोहरा छाए रहने की संभावना है। सुबह की शुरुआत एक बार फिर घने कोहरे के साथ हुई। दृश्यता 50 से 100 मीटर तक सीमित रही, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले दिनों की तुलना में अधिकतम तापमान गिरकर 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। आर्द्रता सुबह के समय 97 प्रतिशत और शाम को 89 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...