फतेहपुर, जून 2 -- अमौली। किसानों को बेहतर बिजली आपूर्ति दिए जाने के लिए आरडीएसएस के तहत कृषि फीडरों को अलग करने का काम कराया जा रहा है। लेकिन इसके शुरू होने से पहले ही कराए जाने वाले काम की पोल खुलने लगी है। दरअसल हल्की हवाओं में ही क्षेत्र के कई पोल जमींदोज हो गए जिसके चलते ग्रामीणों ने घटिया मैटेरियल का प्रयोग किए जाने का आरोप लगाया है। बीते सालों से आरडीएसएस के तहत जर्जर एलटी केबल के स्थान पर एबी केबल लगाए जाने के साथ ही 151 कृषि फीडरों को बनाए जाने का काम ल्यूमिनो कंपनी द्वारा कराया जा रहा है। जिसकी गुणवत्ता पर प्रश्न चिंह लगने लगा है बीते दिनों चलने वाली तेज हवाओं में कृषि फीडरों के करीब आधा सैकड़ा पोल क्षतिग्रस्त होने के साथ ही जमींदोज हो गए। क्षेत्रीय अभिमन्यू सिंह, विकास यादव, सुभाष कुमार, अमित कुमार, स्वराज सिंह, संदीप तिवारी, राघ...