लखनऊ, मई 22 -- मलिहाबाद, संवाददाता। बुधवार देर रात तेज हवाओं संग हुई बारिश से मलिहाबाद फलपट्टी में आम की फसल पर मिलाजुला असर पड़ा है। तेज हवाओं ने जहां आम को आंशिक नुकसान पहुंचाया, वहीं बारिश ने आम के लिये औषधि का काम किया। मलिहाबाद कस्बे के बागवान सैय्यद खलील अहमद ने बताया कि बुधवार देर रात चली तेज हवाओं से आम की फसल को कोई विशेष नुकसान नही हुआ है। कटर या अन्य कीटों से नुकसान वाला आम ही गिरा है। पुरवा गांव के बागवान आशीष द्विवेदी ने बताया कि हवाओं से बागों में आंशिक नुकसान हुआ है। प्रति बीघा औसतन 10 से 15 किलो आम ही पेड़ों से गिरा। बरिश से आम के बागों व अन्य मौसमी फसलों को बहुत लाभ हुआ है। इस बरसात से धूल गंदगी वाले पेड़ों की अच्छी धुलाई हो गई है। अब उन पेड़ों में बेहतरीन आम रहेगा। महमूद नगर गांव के बागवान प्रमोद पाठक, नईबस्ती धनेवा लल्ल...