नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- 25 अक्टूबर 2025 की शाम को वाशिंगटन राज्य के तटवर्ती इलाकों में प्रशांत महासागर से उठी तेज हवाओं ने सिएटल और उसके आसपास के क्षेत्रों में व्यापक तबाही मचा दी। इन हवाओं ने बड़े स्तर पर बिजली आपूर्ति बाधित कर दी, जिससे हजारों लोग अंधेरे में डूब गए। सिएटल टाइम्स की खबर के मुताबिक, दिन में तूफान के दौरान एक बड़ा पेड़ टूटकर गिर गया, जो रॉय के निकट एक सामुदायिक 'ट्रिक-ऑर-ट्रीट' कार्यक्रम के दौरान एक शख्स की जान चली गई। रिपोर्ट के अनुसार, टैकोमा नैरो ब्रिज के आसपास हवाओं की रफ्तार 60 मील प्रति घंटे तक पहुंच गई, जबकि सिएटल-टैकोमा अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन पर यह 43 मील प्रति घंटे की रही। पुगेट साउंड एनर्जी के अनुसार, 117000 से ज़्यादा ग्राहक इस तूफान के कारण प्रभावित हुए हैं। पियर्स और थर्स्टन काउंटी में लोग प्रभावित हुए हैं।...