उन्नाव, मई 1 -- उन्नाव। कई दिनों से बढ़ रहे तापमान पर मंगलवार को ब्रेक लगा फिर तापमान बढा नही। हालांकि गर्म बेहाल करती रही। विशेषज्ञ कहते है 2 और 3 मई को बादल छाने के साथ-साथ बारिश की संभावना जताई गई है। आंधी के दौरान हवा की गति 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रह सकती है। चार मई से तापमान में फिर से बढ़ोतरी का अनुमान है। शहर में बीते कुछ दिनों से पड़ रही कड़ी धूप से लोगों को फिलहाल राहत मिलती दिख रही है। बुधवार को तेज हवाओं ने धूप की तपिश को काफी कम कर दिया। इसकी वजह से कई दिनों बाद शहर का अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास भटकता रहा। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में मौसम करवट लेने वाला है। एक मई से शहर के मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं, जिसके बाद दो से तीन मई तक हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से ए...