पीलीभीत, जनवरी 24 -- पीलीभीत। पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार को अचानक तराई में मौसम बदल गया। तेज धूप को बादलों ने ढक दिया। शाम होते होते बूंदाबांदी और बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी। सर्दी ने एक बार फिर से लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया। तेज हवाओं में बार बार बिजली के तारे टूटे और बिजली गुल हुई। यही नहीं हाईवे समेत सड़कों पर रपकन बढ़ गई। शुक्रवार को पूर्व में मौसम का आंकलन करने वाले जानकारों की बात सही साबित हुई। तेजी से निकली धूप को अचानक बादलों ने कम कर दिया। पछुवा हवा चलने के साथ मौसम में ठंडक छा गई। जिससे सर्दी का कम बैक हो गया। दरअसल लगातार तीन से चार दिनों में तेज धूप निकलने से लोगो को सर्दी से कुछ राहत मिल रही थी। अपराहन से शाम तक छाए घने बादलों के बीच बूंदाबांदी और अंधेरो होने पर तेज मूसलाधार हो गई। इससे किसानों की चिंता बढ़...