प्रयागराज, मई 5 -- प्रयागराज, संवाददाता। दिनभर सोमवार को भले ही बादल छाए रहे और दोपहर में उमस ने लोगों को परेशान किया हो लेकिन शाम को धूलभरी आंधी और शहर के कुछ हिस्सों में बारिश से मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो रविवार की अपेक्षा लगभग एक डिग्री सेल्सियस कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान सोमवार को 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जबकि रविवार को 24.8 डिग्री सेल्सियस था। बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ तो पिछले कई दिनों से सक्रिय था लेकिन सोमवार को इसका असर ज्यादा रहा। सोमवार को सुबह से ही बादल छाए रहे। शाम करीब पांच बजे काले घने बादल से बारिश के आसार बन गए। कुछ ही देर बाद धूल भरी तेज हवाएं चलने लगी। ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहर के कुछ हिस्सों में बारिश भी हुई, जिससे मौसम का मिजाज बदल गया। ...