लखीमपुरखीरी, अगस्त 6 -- क्षेत्र में तीन दिनों से हो रही तेज हवाओं के साथ बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बरसात के चलते कस्बा चौराहे व कस्बे के घरों में जलभराव हो गया है। पेड़ गिरने के चलते ग्रामीणों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। तेज हवाओं के साथ हो रही बरसात से धान की फसलों को लाभ हुआ है। वहीं गन्ना, उड़द, मूंग की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। कस्बा चौराहे के कस्ता व ममरी मार्ग पर जलभराव से व्यापारियों व राहगीरों को परेशानियां उठानी पड़ रहीं है। वहीं छोटे मिश्र के घर पानी भर गया। रामलखन पांडे, विरेश पांडे, उमेश वर्मा आदि किसानों का कहना है कि गन्ने की फसल गिरने से गन्ने की उपज प्रभावित होने के साथ अभी बारिश व हवाओं की आशंका से किसान चिंतित हैं। मुन्ना श्रीवास्तव की एक एकड़ गन्ने में उड़द व मूंग की फसल तैयार थी। बारिश के चलते खेतों...