पीलीभीत, अक्टूबर 8 -- पीलीभीत। सोमवार के बाद मंगलवार को भी बेमौसम बारिश ने किसानों के अरमानों को भिगो दिया। एक तरफ मंडी में अब सरकारी केंद्रों पर धान की फसल की खरीद नमी के कारण रुकने की आशंका है तो वहीं खेतों में खड़ी धान और गन्ने की फसल पर हवा के साथ गिरे पानी ने हमला कर इसे बिछा दिया। सात मिमी. बारिश से जगह जगह खेतों में धान की फसल जलमग्न सी दिखी। सोमवार को मंडी में आया धान बारिश में भीगने के बाद मंगलवार को समेटा गया। छाए घने बादलों के बीच धान की फसल को सहेजने का प्रयास किया गया। महर्षि वाल्मीकि जयंती होने के कारण मंडी में मंगलवार को खरीद नहीं हुई। मंगलवार को हुई तेज बारिश में खेतों में पानी भर गया और धान की फसल फिर से भीग गई। किसानों का कहना है कि जो फसल पानी में डूबी है उसे तो राहत मिल जाएगी पर जो फसल कटने के बाद भीग गई है। उसमें नुकस...