लखीमपुरखीरी, फरवरी 19 -- जिले में मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बृहस्पतिवार को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी बढ़ेगी। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में यह बदलाव देखने को मिलेगा। विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को 12 से 16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली ठंडी हवाएं लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर सकती हैं। वहीं, बादलों की गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। इससे दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम के इस बदलाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। खासतौर पर छोटे बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े पहनने और आवश्यक सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। मौसम के जानकारों...