बागपत, मार्च 1 -- पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण शुक्रवार को भी जिलेभर में तेज हवाओं के साथ रूक-रूककर बूंदाबांदी होती रही। हालांकि दोपहर के समय बादल छट गए और धूप निकल आई। जिसके बाद किसानों ने राहत की सांस ली। वहीं, दो दिनों तक हुई बूंदाबांदी के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण गुरुवार की सुबह से जिलेभर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। गुरुवार की सुबह तेज हवा के साथ जिलेभर में बूंदाबांदी हुई थी। दोपहर ओर शाम के समय आसमान काले बादलों से पटा रहा। शुक्रवार की सुबह लोग सोकर उठे, तो आसमान में काले बादल छाए मिले। सुबह करीब आठ बजे तेज हवा के साथ शुरू हुई बूंदाबांदी का सिलसिला सुबह 11 बजे तक चलता रहा। इसके...