हल्द्वानी, मई 8 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। अगले 24 घंटों में चंपावत, देहरादून, नैनीताल और पौड़ी गढ़वाल जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ तेज आंधी, ओलावृष्टि और तेज वर्षा की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान तेज हवाएं 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं, जो कुछ स्थानों पर 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं। मौसम विभाग ने अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...