हापुड़, जुलाई 18 -- हापुड़ के मौसम ने शुक्रवार की शाम अचानक करवट बदल ली। आसमान में काले बादल छा गए। इसके बाद तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन सड़कों पर जलभराव हो गया। इससे लोगों का आवागमन बाधित हो गया। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि बारिश के बाद उमस बढ़ने से लोगों को दिक्कत उठानी पड़़ी। पिछले कई दिनों से हापुड़ का मौसम हर घंटे रंग बदल रहा है। शुक्रवार को भी सुबह तेज धूप खिली रही, जिससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा। लेकिन दोपहर से आसमान में हल्के बादल छाने लगे। शाम तक बादलों ने आसमान को ढक लिया। चार बजे ही अंधेरा सा छाने लगा। इसके कुछ देर बाद तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। करीब 20 मिनट तक झमाझम बारिश होती रही। जिससे मौसम सुहाना हो गया। लोगों को गर्मी से...