शामली, जून 16 -- रविवार की सुबह को उमस भरी गर्मी के साथ अचानक आसमान मे बादल छा गये और सुबह करीब ग्यारह बजे अचानक से बारिश होनी शुरू हो गई। झमाझम हुई बारिश से लोगो को गर्मी से राहत मिली। साथ ही बारिश के साथ आई तेज हवाओ ने जीवन अस्त व्यस्त कर दिया। पठानपुरा के प्राईमरी स्कूल में एक पेड गिरने के कारण शौचालय ढह गया। चौसाना मे रविवार की सुबह से ही आसमान मे काले बादल छा गये थे। जिस कारण मौसम मे उमस भरी रही। दस बजे तेज हवाआंे के साथ रिमझिम बारिश होनी शुरू हो गई। तेज हवाओ का सिलसिला जारी रहा। करीब ग्यारह बजे झमाझम बारिश से मौसम को सराबोर कर दिया। झमाझम बारिश से जहॉ एक ओर गर्मी से राहत मिली वही बच्चो ने बारिश से भरपूर आनेद लिया और सडको व छतो पर बच्चें नहाते दिखें। इसके अलावा तेज हवाआंे के साथ प्राईमरी-जूनियर हाईस्कूल पठानपुरा में लिप्टिस का पेड उख...