बलरामपुर, मई 5 -- मौसम करीब चार घंटे तक सड़क किनारे भरा रहा पानी, लोगों को आवागमन में उठानी पड़ी परेशानी एक घंटे तक हुई झमाझम बारिश से गन्ना फसल को पहुंचा फायदा, खेतों में पर्याप्त नमी होने से जुताई हुई आसान बलरामपुर, संवाददाता। मई माह के प्रथम सप्ताह में सोमवार को तेज हवाओं के साथ करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई साथ ही करीब 15 मिनट तक ओलावृष्टि भी होती रही। बरसात होने से एक ओर जहां मौसम खुशनुमा हो गया वहीं दूसरी ओर भारी बारिश से नगर की गलियों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। करीब चार घंटे तक सड़क किनारे पानी भरा रहा। जिससे लोगों को आवागमन में भी समस्या उठानी पड़ी। एक घंटे तक हुई झमाझम बारिश से गन्ना फसल को फायदा पहुंचा है। खेतों में पर्याप्त नमी होने से किसानों को जुताई में खासा लाभ होगा। जिले में सोमवार सुबह लगभग साढ़े 12 बजे मौसम ने अचान...