नई दिल्ली, मार्च 17 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। पश्चिमी विक्षोभ के चलते हुई हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाओं ने दिल्ली के मौसम पर खासा असर डाला है। नौ दिनों बाद सोमवार को दिल्ली का पारा 30 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। हालांकि, अगले तीन दिनों में तापमान में तेजी से इजाफा होने की संभावना है। दिल्ली में इस बार जनवरी और फरवरी का महीना सामान्य से ज्यादा गर्म रहा। मार्च की शुरुआत में पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में थोड़ा बदलाव तो देखने को मिला, लेकिन दिनभर तेज धूप के चलते जल्द ही मौसम गर्म हो गया। 14 मार्च को अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री तक पहुंच गया था। हालांकि, होली की शाम को मौसम में बदलाव हुआ और पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिल्ली समेत आसपास के बड़े हिस्से में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे हवा में नमी की मात्रा बढ़ी और तापमान में गिरा...