औरैया, अक्टूबर 31 -- औरैया, संवाददाता। जिले में चार दिनों से जारी बेमौसम बारिश और तेज हवाओं ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खेतों में खड़ी बाजरा और धान की फसल हवा और बारिश की मार से धराशायी हो गई, जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। कई गांवों में किसान खेतों का जायजा लेने पहुंचे तो देखा कि तेज हवाओं से फसल झुककर जमीन पर चिपक गई और पानी भरने से हालात और खराब हो गए हैं। किसानों का कहना है कि कटाई के लिए तैयार धान की बालियां भीग जाने से दाग लगने का खतरा बढ़ गया है। दागी धान बाजार में कम दाम पर बिकता है, जिससे लागत निकालना भी मुश्किल हो जाएगा। बाजरा की फसल भी बड़े पैमाने पर प्रभावित हुई है। खेतों में गिरी फसल सड़ने का खतरा है, वहीं बारिश से खेतों में जमा पानी से आगे की कृषि तैयारी पर भी असर पड़ सकता है। जिन किसानो...