हापुड़, मई 8 -- हापुड़ में बुधवार की देर शाम आंधी और बारिश से बिजली व्यवस्था पूरी तरह गड़बड़ा गई। कहीं बिजली के तार टूट गए तो कहीं बिजली के खंभे गिर गए। ऐसे में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। रातभर के अलावा दिनभर भी बिजली निगम के कर्मचारी आपूर्ति को बहाल करने में जुटे रहे, तब जाकर गुरूवार की शाम आपूर्ति पूरी तरह बहाल हो सकीं। ऐसे में उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़़ा। आंधी बारिश की वजह से बुधवार की शाम अधिकांश बिजली घरों की सप्लाई को बंद कर दिया गया। करीब दो घंटे बाद बारिश बंद होने पर पेट्रोलिंग शुरू की गई। इस दौरान दिल्ली रोड के कोठीगेट फीडर पर फाल्ट हो गया। ऐसे में रात 11 बजे फाल्ट दुरूस्त कर सप्लाई को बहाल किया गया। उधर 33केवी धीरखेड़ा की अंडरग्राउंट लाइन में फाल्ट हो गया। जबकि कुछ बिजली के पोल आंधी की वजह से गिर गए। ऐसे में रात करीब 1...