गोंडा, अगस्त 25 -- गोण्डा, संवाददाता। सुबह से तेज हवाओं और फिर बारिश से तैयारियों के बावजूद शहर में बिजली गुल हो गई। यहां तक कि कजरी तीज के मौके पर दुखहरननाथ मंदिर पर कांवड़ियों की जुटने वाली लाखो की भीड़ को देखते हुए चल रहे यहां बिजली के मेंटीनेंन्स में अड़चनें आई। सोमवार व कजरी तीज पूर्व संध्या होने से वैसे ही मंदिर पर शिव भक्तों की रोजाना की अपेक्षा अधिक भीड़ दिखी। इसी दौरान करीब घंटे भर की बारिश से न सिर्फ बिजली से लेकर साफ-सफाई व अन्य कार्य में भी बाधा आई। दोपहर करीब दो बजे धूप खिलने के बाद आपूर्ति सामान्य होने लगी। दरअसल, प्रशासन की ओर से बड़ी संख्या में आने वाले कांवड़ियों के जलाभिषेक के लिए बैरिकेडिंग का कार्य पूरा कराया जा चुका है । वहीं विभिन संगठनो व संस्थाओं और प्रतिष्ठानों की ओर से भंडारों के पंडाल सजाए जा रहे थे। सिर्फ बिजली...