न्यूयॉर्क, अक्टूबर 13 -- मैक्सिको में हो रही मूसलाधार बारिश और भूस्खलन ने भयानक तबाही मचा दी है। रविवार तक पूरे देश में कम से कम 47 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 38 लोग अभी भी लापता हैं। हजारों लोग बेघर हो चुके हैं, और कई क्षेत्रों में सड़कें, घर तथा पुल बह गए हैं। इसी तरह के विकराल तूफानों ने न्यूयॉर्क समेत कई शहरों को झकझोर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के पूर्वी तट पर रविवार को एक शक्तिशाली नॉरईस्टर तूफान ने दस्तक दी, जिससे भारी वर्षा, तेज हवाएं और तटीय इलाकों में बाढ़ ने भयावह स्थिति पैदा कर दी। हालात इतने गंभीर हो गए कि न्यूयॉर्क सिटी, लॉन्ग आइलैंड और न्यू जर्सी में आपातकाल घोषित कर दिया गया।न्यूयॉर्क के लिए खतरे की घंटी न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होकुल ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश से बिजली कटौती और...