रामपुर, अप्रैल 18 -- गुरुवार की सुबह तड़के में चली तेज हवाओं के साथ बारिश से बिजलीं आपूर्ति ठप हो गई, वही तहसील परिसर में खड़े दो पाखड़ के पेड़ गिर गए है। गुरुवार की सुबह तड़के में तेज हवाएं चलने से पेड़ टूट कर गिर जाने से बिजलीं आपूर्ति ठप हो गई। तेज हवाओं के चलने से तहसील परिसर में खड़े दो पाखड़ के पेड़ गिर जाने से तहसील में कार्यालय तक उप जिलाधिकारी कुमार गौरव, तहसीलदार शिव कुमार शर्मा, नायब तहसीलदार सहित तहसील कर्मचारियों को परेशानी हुई हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। तेज हवाओं के चलने से बिजलीं आपूर्ति ठप हो गई और बारिश पड़ने से मौसम में परिवर्तन हो गया। बिजलीं कर्मचारियों द्वारा बिजलीं लाइन का फाल्ट दुरुस्त करके बिजलीं को चालू किया गया। तहसील परिसर में गिरे दो पाखड़ के पेड़ों को काटकर हटाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...