संवाददाता, अक्टूबर 9 -- यूपी के फतेहपुर में बड़ौरी टोल प्लाजा के पास बुधवार भोर पहर एक दर्दनाक हादसे में प्रयागराज के चार दोस्तों की मौत हो गई। कानपुर से लौट रही तेज रफ्तार स्कार्पियो हाईवे किनारे गहरे तालाब में जा घुसी। वाहन सवार सभी नौ लोग डूब गए। शीशा तोड़ पांच लोग किसी तरह बाहर निकल आए पर चार डूब गए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है। प्रयागराज के थाना खुल्दाबाद के रहने वाले गौतम पाल की शादी मंगलवार को कानपुर स्थित मोतीझील के पास एक धर्मशाला में थी। लकड़मंडी मोहल्ले के नौ दोस्त शादी में भाग लेने के बाद बुधवार आधी रात स्कार्पियो से प्रयागराज लौट रहे थे। स्कार्पियो में गौतम का चचेरा भाई 30 वर्षीय नीरज पाल, 32 वर्षीय रितेश सोनकर, 35 वर्षीय शिवम साहू,...