शामली, मार्च 18 -- मंगलवार को समाजवादी पार्टी की पीडीए पंचायत नगर अध्यक्ष हामिद चौधरी के जलालाबाद स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पीडीए समाज की भागीदारी रही। पंचायत को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री प्रोफेसर सुधीर पंवार ने कहा कि भाजपा के नेता महंगाई, बेरोजगारी, किसान-मज़दूरों की घटती आमदनी से जनता का ध्यान भटकाने के लिए औरंगज़ेब, संभल, महाकुंभ में हुई भीड़ का मुद्दा उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उप्र मे लगभग 17 लाख सरकारी कर्मचारी है। योगी सरकार की नीतियों के चलते आधे से अधिक सरकारी पद आउटसोर्सिंग में बदल गए है जिसमे वेतन सरकारी नौकरी से एक तिहाई तथा अनिश्चित भविष्य है। भाजपा की डबल इंजन सरकार के चलते बाज़ार में मंदी छाई हुई है तथा अमीरी-गरीबी का अन्तर बढ़ रहा है। समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के...